नरेंद मोदी पर बन रही है फिल्म, जानिए कौन और क्या है फिल्म में?
नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनने जा रही है. इसमें मोदी का करेक्टर करेंगे विवेक ओबेरॉय. डायरेक्ट करेंगे ओमंग कुमार, जिन्होंने मेरी कॉम, सरबजीत और भूमि बनाई थी. मोदी के शुरुआती दिनों से प्रधानमंत्री बनने तक का सफ़र क्या रहा, फिल्म में ये दिखाया जाएगा. ये भी कहा जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज़ हो जाएगी ये फिल्म.
यह भी पढ़ें :- क्या 2000 के नोट बंद हो जाएंगे?

इस फिल्म की प्लानिंग पिछले तीन साल से हो रही है. पहले खबर थी कि परेश रावल मोदी का किरदार निभाएंगे. मगर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 4 जनवरी को ट्वीट किया. लिखा-
ये ऑफिशल है. नरेंद्र मोदी की बायोपिक करेंगे विवेकानंद ओबेरॉय (विवेक ओबेरॉय). ओमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे फिल्म. संदीप सिंह फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. 7 जनवरी को फिल्म का पहला लुक पोस्टर लॉन्च होगा. जनवरी में कास्टिंग शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :- Modi News / नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं की तुलना
ये पॉलिटिकल मिजाज़ की फिल्मों का टाइम लग रहा है. अनुपम खेर की ‘ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ आ रही है. संजय बारू की लिखी किताब पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. देखने से लगता है कि इसमें मनमोहन सिंह को निरीह और सोनिया गांधी को उनके ऊपर हावी दिखाया गया है. फिर जयललिता की बायोपिक ‘द आयरन लेडी’ भी आने वाली है. इसमें जयललिता का रोल कर रही हैं नित्या मेनन. इसे डायरेक्ट किया है प्रियदर्शिनी.
Pingback:मोदी कर सकते है बड़ा ऐलान, किसानों को 4,000 रुपए प्रति एकड़ और बिना ब्याज का लोन
Pingback:देखिए कैसे लग रहे है विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी के भेस में. SachJaniye.Com
Pingback:'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पढ़ें 10 ख़ास बातें. SachJaniye.Com
waiting for biopic
waiting wating wasting